रोहतक। सप्तक रंगमंडल, पठानिया वर्ल्ड कैंपस, सोसर्ग और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में हर सप्ताह होने वाले संडे थियेटर में इस बार हास्य नाटक ‘श्यामकली का जादू’ का मंचन किया गया। यामिनी गोयल के निर्देशन में नाट्य कांडी थियेटर ग्रुप, दिल्ली के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत यह नाटक दर्शकों को गुदगुदाने में कामयाब रहा। प्रदीप कुमार की इस नाट्य-रचना को मंच पर उतारते हुए कलाकारों ने वर्तमान दौर के हालात पर भी तीखे व्यंग्य किए।
नाटक में दो बेरोजगार युवक श्याम और विजय 9 महीने से अपने मकान का किराया नहीं दे पाते। विजय मकान मालिक की लड़की रितु से प्यार करता है लेकिन उसे प्रोपोज़ नहीं कर पाता। विजय कहता है कि वह रितु से प्यार का इज़हार करके किराया माफ करवा देगा, बशर्ते कि श्याम लड़की बनकर रितु से बात करने की प्रैक्टिस करवा दे। उसके कहने पर श्याम लड़की के कपड़े पहन लेता है, लेकिन उसी समय मकान मालिक किराया लेने आ जाता है। विजय बताता है कि वह उसकी चाची श्यामकली है और कुछ दिन रहने आई है। ठरकी मकान मालिक लड़की बने श्याम पर मोहित हो जाता है और उससे प्रेम करने पर किराया माफ करने का लालच देता है। उससे पीछा छुड़ाने की जद्दोजहद में आखिरकार श्यामकली, यानी श्याम का भेद खुल जाता है। इस बीच बेहद हास्यास्पद परिस्थितियां बनती हैं और लोग ताली बजाने को मजबूर हो जाते हैं।
मंच पर दिनेश शर्मा, रितिक सेठ, राहुल मनहोत्रा, नीरज तिवारी, जीत सिंह और दीपक वर्मा ने जीवंत अभिनय की मिसाल पेश की। नाटक में संगीत मनीष ने दिया, जबकि प्रकाश संयोजन कृष्णा सोनी का और मेकअप आशुतोष आनंद का रहा। आशीष वत्स ने प्रोडक्शन हेड, भरत मावी ने बैक स्टेज हेड तथा निशा, शकीमा, युवराज और अमरजीत ने अन्य जिम्मेदारियां निभाई।
इस अवसर पर मुख्यातिथि महिंदर लूथरा (सेवानिवृत्त डी सी पी) और विशिष्ट अतिथि एडवोकेट रमेश खुराना ने स्मृति चिह्न देकर कलाकारों का हौसला बढ़ाया। सप्तक के अध्यक्ष और थियेटर प्रोमोटर विश्वदीपक त्रिखा के प्रयासों की तारीफ करते हुए लूथरा ने कहा कि संडे थियेटर लोगों को स्वस्थ मनोरंजन प्रदान करते हुए शहर में रंगमंच के लिए ज़मीन तैयार करने की एक नई पहल है। रमेश खुराना ने संडे थियेटर के लिए हर तरह की मदद देने का आश्वासन दिया। जनार्दन शर्मा व वीडी त्रिखा ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिह्न प्रदान किया।
सप्तक के सचिव अविनाश सैनी ने बताया कि हर रविवार को सांय 6.30 बजे स्थानीय आईएमए हाल में नाटक का मंचन किया जाता है। दर्शकों के लिए कोई प्रवेश-शुल्क नहीं रखी गई है। कोई भी व्यक्ति मुफ्त में नाटक देखने आ सकता है। उन्होंने बताया कि अगले हफ्ते सहारनपुर, यूपी के कलाकार ‘मेरा वजूद’ नाटक का मंचन करेंगे।
इस मौके पर पत्रकार धर्मेंद्र कंवारी, वरिष्ठ हास्य कलाकार जनार्दन शर्मा, गायक नितिन त्रिखा, सोसर्ग के सिद्धार्थ भारद्वाज, गुलाब सिंह खांडेवाल, हरीश गेरा, डॉ. हरीश वशिष्ठ, सुरेन्द्र धौला, शक्ति सरोवर त्रिखा, रिंकी बत्रा, अविनाश सैनी, यतिन वाधवा और मनोज कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।