- प्रेमिका रिया चक्रवर्ती ने की सीबीआई जांच की मांग
- मौत के एक माह बाद किया ट्वीट
- पुलिस ने सीबीआई जांच की मांग ठुकराई
सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया से अलविदा हुए एक महीना बीत चुका है। तब से पुलिस लगभग तीन दर्जन लोगों से पूछताछ कर चुकी है। अब तक हुई जांच और सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि उनकी मौत फांसी लगने के बाद सांस लेने में हुई तकलीफ के कारण है।
केस से जुड़े करीबी पुलिस सूत्रों ने जानकारी दी है कि सुशांत के मामले में हुई पूछताछ और चिकित्सकीय कार्रवाई के बाद पुलिस ने अपनी छानबीन पूरी कर ली है और वह इस पूरे मामले की एक रिपोर्ट आने वाले 10 से 15 दिनों में पेश कर देगी।
खबरें बताती हैं कि अब तक इस केस में पूछताछ और पूरी डॉक्टरी कार्रवाई के दौरान कोई संदिग्ध चीज सामने नहीं आई है। फिर भी अगर कुछ और लोगों से पूछताछ करने की जरूरत महसूस हुई तो उन्हें बाद में पुलिस स्टेशन बुलाया जा सकता है।
इधर, पुलिस कार्यवाही से अलग, सोशल मीडिया पर सुशांत के फैन्स लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। सिर्फ फैन्स ही नहीं, पूर्व सांसद पप्पू यादव, राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी, अभिनेता शेखर सुमन, रूपा गांगुली, और निर्देशक शेखर कपूर सहित सिनेमा और राजनीति की कई हस्तियां सुशांत के मामले की गहराई से जांच करने की वकालत कर चुकी हैं।
लेकिन ताजा जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने तमाम दबावों के बावजूद इस मामले में सीबीआई जांच की मांग को खारिज कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, देशमुख ने कहा है, ‘मेरे पास भी कैंपेन के कई ट्वीट्स आए लेकिन मुझे लगता है कि सीबीआई जांच की आवश्यकता नहीं है। मुंबई पुलिस इस केस को सुलझाने में पूरी तरह सक्षम है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। जांच पूरी होते ही इसकी अंतिम रिपोर्ट की विस्तृत जानकारी साझा कर दी जाएगी।’
दूसरी ओर, 16 जुलाई को सुशांत की दोस्त रिया चक्रवर्ती ने भी गृहमंत्री अमित शाह को टैग करते हुए ट्वीट के माध्यम से CBI जांच की मांग की है। रिया चक्रवर्ती ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आदरणीय अमित शाह सर, मैं सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती हूं। सुशांत के निधन को एक महीने से अधिक समय हो गया । मुझे सरकार पर पूरा भरोसा है, हालांकि न्याय के हित में मैं आपसे हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं कि इस मामले की सीबीआई जांच शुरू की जाए। मैं केवल यह जानना चाहती हूं कि सुशांत पर यह कदम उठाने का किसने दबाव डाला। सादर, रिया चक्रवर्ती।’
रिया के इस ट्वीट के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। एक ट्रोलर ने जवाब देते हुए लिखा, ‘इसे सुसाइड जैसा बनाने की कोशिश मत करो, हम सभी जानते हैं कि उसकी हत्या हुई है। अगर तुम उसकी गर्लफ्रेंड हो तो तुमने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से उसकी सारी तस्वीरें डिलीट क्यों कर दीं? जब वह जीवित था तब तुमने इस बात को मानने से इनकार कर दिया कि तुम दोनों रिलेशनशिप में हो। अब जब वह इस दुनिया में नहीं है तो तुम इस बात को क्यों स्वीकार कर रही हो?’
एक और सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘यह नौटंकी आप बंद कीजिये। सच क्या है और झूठ क्या है, यह हमें पता है। जल्द ही सच्चाई दुनिया के सामने आएगी। फिर बहुत लोगों के चेहरे बेनकाब होंगे, महोदया..’। एक और यूजर ने रिया को जवाब देते हुए लिखा, ‘अब ये क्या नया ड्रामा है आपका? क्या दिखाना चाहती हो आप, कि आप एक महीने तक सदमे में थीं और आपका वो सदमे वाला गुब्बारा फूट गया और आज ये ट्वीट आ गया कि सीबीआई से जांच करवाओ। क्या नया ड्रामा है ये?’
गौरतलब है कि सुशांत और रिया चक्रवर्ती के अफेयर की खबरें पिछले एक साल से थीं। लेकिन एक्टर के निधन के बाद रिया ने सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट नहीं डाला और इस वजह से उन्हें खूब ट्रोल किया गया। इसके बाद 14 जुलाई को रिया ने पहली बार सोशल मीडिया पर सुशांत के लिए लिखा था, ‘अभी तक तुम्हें खोने का दर्द उठा रही हूं, खुद से लड़ रही हूं। तुम वो हो जिसने मुझे प्यार और प्यार की ताकत पर भरोसा दिलाया। तुमने मुझे सिखाया कि कैसे मैथ्स का एक छोटा सा फॉर्मुला लाइफ को समझने में मदद करता है और मैं वादा करती हूं कि यह मैं तुमसे हमेशा सीखती रहूंगी…….’
रिया ने आगे लिखा, ‘मैं जानती हूं कि तुम अब ज्यादा सुकून की जिंदगी जी रहे हो। तुम इस दुनिया के सबसे सुंदर व्यक्ति हो। मेरे शब्द तुम्हारे लिए मौजूद प्यार को व्यक्त करने में असमर्थ हैं और मुझे आज मालूम हो रहा कि यह प्यार इस दुनिया से परे है……’
रिया ने इसके बाद भारी मन से लिखा, ‘आप खुले दिल से सब कुछ पसंद करते थे और अब आपने मुझे बताया है कि हमारा प्यार वास्तव में अनंत है। शांति से रहो सुशी…..आपको खोने के 30 दिन लेकिन आपको प्यार करने का एक जीवन।’
कुछ भी हो, रिया के इस confession और CBI जांच की मांग के बाद एक बार फिर उनके रिश्ते पर बहस छिड़ गई है, जबकि महाराष्ट्र सरकार ने CBI जांच की मांग को नकारकर अब इस केस को बंद करने की मंशा जाहिर कर दी है।