तलवारबाजी: सीए भवानी देवी का सफर राउंड 32 के मुकाबले में हारने के बाद खत्म हो गया।
तीरंदाजी में भारतीय पुरुष टीम को क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया के हाथों हार मिली।
टेबल टेनिस: शरत कमल ने पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर में जगह बना ली है।
बैडमिंटन: साई प्रणीत पुरुष एकल बैडमिंटन के नॉकआउट के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए। वह अपना पहला मैच इजरायल के मिशा ज़िल्बरमैन से सीधे गेम में हार गए।
टेबल टेनिस: मनिका बत्रा तीसरे दौर के मुकाबले में ऑस्ट्रिया की सोफिया पोलकानोवा के हाथों हार गईं।
निशानेबाजी: स्कीट क्वालिफिकेशन में मेराज खान और अंगद बाजवा को हार मिली।
टेनिस: पुरुष एकल वर्ग में सुमित नागल रूस ओलंपिक समिति के दानिल मेदवेदेव के हाथों हार गए।
बॉक्सिंग: आशीष कुमार पहले राउंड में हार गए।
तैराकी: साजन प्रकाश पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई इवेंट के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाए।
सेलिंग: विष्णु सरवनन तीसरे रेस में 24वें स्थान पर रहे। ओवरऑल वह 34 अंकों के साथ 25वें स्थान पर रहे।