स्मृति-शेष
इरफान खान और ऋषि कपूर के बाद अब मशहूर संगीतकार वाजिद खान का निधन हो गया है। वे 42 साल के थे। कोरोना पॉजिटिव पाए गए वाजिद का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ। असल में, लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे वाजिद की रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता काफी कम हो गई थी। साजिद की मौत पर अर्जुन कपूर, सोनम कपूर, प्रीति जिंटा और मीका सहित अनेक फिल्मी हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है। कहा जा रहा है कि अपने अंतिम समय में भी वाजिद ने बेहद जिंदादिली का परिचय दिया और गीत गुनगुनाते रहे।
वाजिद ने अपने भाई साजिद के साथ मिलकर अनेक हिट फिल्मों में संगीत दिया है। वे सलमान खान के प्रिय म्यूजिक कंपोजर थे। साजिद-वाजिद की जोड़ी ने 1998 में सलमान की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ में संगीत दिया था। इसके बाद उनकी ट्यूनिंग इतनी अच्छी हो गई कि उन्होंने 1999 में उनकी फिल्म ‘हेलो ब्रदर’, 2003 में ‘तेरे नाम’, 2004 में ‘मुझसे शादी करोगी’, 2007 में ‘पार्टनर’, 2009 में ‘वांटेड’, 2010 में ‘दबंग’, 2012 में ‘दबंग 2’ तथा ‘एक था टाइगर’ और 2019 में ‘दबंग 3’ में संगीत दिया। उन्होंने अपना अंतिम गाना ‘भाई-भाई’ भी सलमान की फिल्म के लिए ही कंपोज किया था जो हाल ही में रिलीज हुआ है।