नए मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू कराने में एक साल से ज्यादा देरी करते हैं तो आपको कार, बाइक चलाने का टेस्ट फिर से देना होगा। आपको एक नए शिक्षार्थी के रूप में माना जाएगा।
इसके तहत एक शिक्षार्थी के लाइसेंस के लिए 20 अंकों का टेस्ट देना होगा। साथ ही स्थाई लाइसेंस हेतु ड्राइविंग टेस्ट के लिए 30 दिनों तक इंतजार करना होगा। मौजूदा समय में जिन लोगों के लाइसेंस समाप्त हो गए हैं, अगर वे ड्राइविंग करते पकड़े गए तो उन्हें 500 रुपये का जुर्माना देना होगा।
वैसे केंद्र सरकार ने नए कानून में जहां लाइसेंस रिन्यू कराने में एक महीने की छूट की बजाय एक साल तक की बिना फीस छूट दी है तो वहीं सख्ती भी की है।