सारी दुनिया। लॉकडाउन के कारण जरूरी वस्तुओं की कालाबाजारी को रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने आटा, दाल, चीनी और नमक जैसी खाने-पीने की वस्तुओं के दाम तय कर दिए हैं। चंडीगढ़ में 26 मार्च को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सीएम मनोहर लाल के निर्देंश पर प्रदेश के खाघ एवं आपूर्ति विभाग ने 4 तरह की दालों, साधारण चावल, चीनी, आटा आदि आवश्यक वस्तुओं की दर निश्चित कर व्यापारियों को सूचित कर दिया है।
अब इन आवश्यक वस्तुओं के अधिकतम दाम (approximate) इस प्रकार रहेंगे –
- गेहूं का खुला आटा – 25 रुपए /कि.ग्राम
- चावल परमल – 25 रुपए /कि.ग्राम
- चीनी – 36 रुपए /कि.ग्राम
- नामक – 20 रुपए /कि.ग्राम
- दाल उडद – 90 रुपए /कि.ग्राम
- दाल मूंग – 91 – 95 रुपए /कि.ग्राम
- दाल चना – 56 – 57 रुपए /कि.ग्राम
- दाल तूर – 80 रुपए /कि.ग्राम
मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार अजय गौड के अनुसार दुकानदारों को अब इन्हीं दरों के आधार पर अपनी बिक्री करनी पड़ेगी।